दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी के इस गुण की मुरीद हुई पाकिस्तान टीम की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर

पाकिस्तान की ऑलराउंडर महिला खिलाड़ी कायनात इम्तियाज ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह महेंद्र सिंह से एक गुण लेना चाहती हैं जो उनको सबसे ज्यादा पसंद है. पढ़ें पूरी खबर....

Kainat Imtiaz
कायनात इम्तियाज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 4:27 PM IST

नई दिल्ली :महेंद्र सिंह धोनी के सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैन हैं. चाहे वह भारतीय खिलाड़ी हो या फिर भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाड़ी ही क्यों न हो. पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने धोनी की तारीफ करते हुए उनको बेहद शांत व्यक्ति बताया है. और वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के मैच फिनिशिंग स्किल की दीवानी हैं.

पाकिस्तान की इस खूबसूरत क्रिकेटर से जब सवाल किया गया कि आप दुनिया के किसी भी पुरुष क्रिकेटर से एक गुण लेना चाहेगी तो वह क्या है ?. कायनात इम्तियाज ने जवाब दिया कि एमएस धोनी का खेल को पूरा करने वाला गुण, यानी फिनिशिंग स्किल. उन्होंने कहा कि वह एक महान फिनिशर हैं और साथ ही वह एक महान और शांत इंसान का मिश्रण हैं.

बता दें कि कायनात इम्तियाज ने पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत ऑलराउंडर है. सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फोलोविंग है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 19 वनडे और 12 टी20 मैचों में 676 रन बनाए हैं. एक बार कायनात ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि जब एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित किया गया था तब 2005 में मैंने पहली बार भारतीय टीम को देखा था. टूर्नामेंट के दौरान मैं बॉल पिकर थी. मैंने तब झूलन गोस्वामी को देखा था. उस समय मैं झूलन से इतना प्रभावित हुई कि मैंने क्रिकेट को करियर के रूप में चुन लिया.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं चाहे वह 2007 में टी20 विश्व कप हो या फिर 2011 का विश्व और 2013 की चैंपियन ट्रॉफी. भारतीय टीम अब तक 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में दूसरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सिर्फ दो बार ही विश्व कप जीत पाई है.

यह भी पढ़ें : डेविड वार्नर की डेब्यू कैप हुई चोरी, इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट के जरिए वापसी की अपील की
Last Updated : Jan 2, 2024, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details