Shaheen Ansha Afridi :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अब शादी के बंधन में बंध गये हैं. शाहीन और अंशा अफरीदी का शुक्रवार को कराची में निकाह पड़ा गया, जिसमें दोनों ने एक दूसरे को कबूल कर लिया. अंशा अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी हैं. शाहीन के निकाह में उनके करीबी रिश्तेदारों के साथ क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर शाहीन और अंशा के निकाह की तस्वीरें खूब ट्रेंड कर रही हैं. वहीं, इनके फैंस सहित कई दिग्गज उनके फोटो पर कमेंट करके उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं. शाहीन-अंशा के नए जीवन की शुरुआत करने के लिए लगातार शुभकामनाएं देने का सिलसिला सोशल मीडिया पर थम नहीं रहा है.
शाहीन और अंशा अफरीदी के निकाह की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. 3 फरवरी को कराची में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शाहीन-अंशा ने निकाह करके इस चर्चा पर विराम लगा दिया है. दोनों ने मुस्लिम रिति-रिवाजों को निभाते हुए एक दूसरे को कबूल कर लिया. वहीं, शाहीन और अंशा की मेहंदी सेरेमनी 2 फरवरी आयोजित हुई थी. पाकिस्तान क्रिकेटर शाहीन अफरीदी अपनी फास्ट बॉलिंग की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. शाहीन ने कई बड़े मौकों पर पाकिस्तान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. शाहीन-अंशा के निकाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम शाहीन को गले लगाकर उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.