अहमदाबाद :आज लोगों की जुबां पर सिर्फ और सिर्फ भारत और पाकिस्तान मैच की बात चढ़ी हुई है. आज का दिन लोगों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. लोग विदेश से अपनी चहेती टीम भारत का मैच देखने के लिए चले आए हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई है. दोनों टीमों के हौसले और उत्सुकता सातवें आसमान पर है.
बाबर आजम एक इंटरव्यू में मैच की अहमियत पर बात करते हुए कहते हैं कि आज हमारे पास मैच को जीतकर कर फैंस के सामने हीरो बनने का मौका है और क्यों न हो इस मैच पर भारत और पाकिस्तान की ही नहीं पूरे विश्व की निगाहें रहती है. प्रशंसक इसी मैच में खिलाड़ियों को पलकों पर बिठा लेते हैं और इसी मैच के आधार पर गिरा भी देते हैं. ऐसे में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने विराट कोहली के बारे में टिप्पणी की है.