जमैका:पाकिस्तान ने विंडीज को जीत के लिए 329 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम की दूसरी पारी 219 रनों पर ही सिमट गई और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. कैरेबियाई टीम की ओर से जैसन होल्डर ने 83 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से अफरीदी के अलावा नोउमन अली ने तीन विकेट और हसन अली ने दो विकेट लिया. पाकिस्तान को इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 12 अंक मिले.
अफरीदी ने इस मैच में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन देते हुए 94 रन देकर कुल 10 विकेट चटकाए. अफरीदी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.
यह भी पढ़ें:ICC WTC की अंकतालिका के टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
इससे पहले, पांचवे दिन विंडीज की टीम ने 49 रन पर एक विकेट के नुकसान के साथ खेल की शुरुआत की. अल्जारी जोसेफ जो एक नाईट वाचमैन के रुप में 17 रन बना कर खेल रहे थे, उन्हें अफरीदी ने आउट कर मेजबान टीम को दिन का पहला झटका दिया. इसके बाद ही नक्रुमाह बोनर को तेज गेंदबाज हसन ने आउट कर एक विंडीज टीम को एक और झटका दिया.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोस्टन चेज को हसन ने अपना दूसरा शिकार बना लिया और विरोधी टीम को मुसीबत में डाल दिया.