दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pak vs WI: पाक महिला प्री-वेस्टइंडीज सीरीज कैंप के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव - COVID-19

पीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, जो सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें 10 दिन के लिए क्वॉरेटाइन किया गया है.

Pakistan women player  Pak women  pre-WI series camp test positive  Pakistan vs West Indies  cricket news  latest updates  COVID-19  pandemic
Pakistan vs West Indies

By

Published : Oct 28, 2021, 12:56 PM IST

कराची:हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में वेस्टइंडीज के पूर्व सीरीज शिविर में भाग लेने वाली पाकिस्तानी महिला टीम के तीन दस्ते के सदस्यों को कोविड-19 जांच किया गया, जिसमें खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, इन सदस्यों ने बुधवार को नियमित कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाई गईं और उन्हें 10 दिन के लिए क्वॉरेटाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें:पहली बार धोरों की धरती के 2 'रत्नों' को मिलेगा खेल रत्न

दस्ते के अन्य सदस्य 2 नवंबर तक अलग-थलग रहेंगे और वायरस के किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से हर दूसरे दिन परीक्षण करेंगे. पीसीबी कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक, सभी दस्ते के सदस्य दो नकारात्मक परीक्षण करने के बाद जैव-सुरक्षित वातावरण में शामिल हो गए थे.

इन दस्ते के सदस्यों को मई में कोविड-19 का टीका लगाया गया था. बता दें, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 8, 11 और 14 नवंबर को नेशनल स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details