दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने एसीसी को बताया अपना प्लान बी, ना मानने पर एसीसी छोड़ने की दी धमकी - पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी

एशिया कप की मेजबाजी करने को व्याकुल पाकिस्तान ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के समक्ष अपना प्लान बी रखा है. वहीं उसके इस प्लान को न मानने पर पाकिस्तान ने एसीसी को छोड़ने की बात कही है...

pcb chief najam sethi
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी

By

Published : May 11, 2023, 10:36 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान में एशिया कप के कुछ मैचों की मेजबानी करने को व्याकुल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को उसे पहले दौर के चार मैचों की मेजबानी देने के लिये मना रहा है वरना वह एसीसी से बाहर निकल जायेगा. बता दें कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी का 'हाइब्रिड मॉडल' अन्य सदस्य देशों ने खारिज कर दिया जिसके तहत पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैचों के अलावा अपने घरेलू मैच अपने देश में ही खेलता.

पीसीबी ने एशिया कप श्रीलंका में कराने का प्रस्ताव खारिज कर दिया. एक विश्वस्त सूत्र ने बताया, 'नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल के प्लान बी के तहत दुबई में इस सप्ताह एसीसी के सामने प्रस्ताव रखा है कि उसे चार मैचों की मेजबानी दे दी जाये. उन्होंने कहा कि एसीसी को सेठी ने यह भी बताया है कि प्लान बी खारिज होने पर पाकिस्तान एशिया कप में नहीं खेलेगा और एशियाई क्रिकेट परिषद से भी बाहर हो जायेगा.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान के 'हाइब्रिड मॉडल' पर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अड़ंगा लगा दिया था. दोनों बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट का एक हिस्सा आयोजित करने पर आपत्ति जताई. दोनों बोर्ड का कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात में अत्यधिक गर्मी भी एक परेशानी है. एसएलसी सचिव मोहन डी सिल्वा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया था कि हमने एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) को यह लिखा है कि हम हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ हैं. हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय लेना बाकी है. एशिया कप के लिए श्रीलंका को भी संभावित तटस्थ स्थान बनाने की बात चल रही है.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान से छिन सकती है एशिया कप 2023 की मेजबानी! बांग्लादेश-श्रीलंका ने जताया अड़ंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details