कराची:कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 में भी पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. सात विकेट से तीसरा टी-20 जीतकर पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया.
तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पाकिस्तान का यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है.
पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम. रिजवान ने 45 गेंदो में 86 और कप्तान बाबर ने 53 गेंदो में 79 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. रिजवान ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए तो बाबर के बल्ले से नौ चोके और दो छक्के निकले. वहीं अंत में आसिफ अली ने सिर्फ सात गेंदो में नाबाद 21 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. आसिफ ने दो चौके और दो छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें:PAK vs WI: ODI सीरीज पर कोरोना की मार, PCB ने लिया स्थगित करने का फैसला