मुल्तान: इमाम-उल-हक और कप्तान बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी के बाद स्पिनर मोहम्मद नवाज(4/19) और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम(3/34) की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ने घुटने टेक दिए और दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 120 रन से जीत मिली. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यहां तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
इमाम-उल-हक ने 72 रनों की पारी खेली, जबकि बाबर आजम ने 93 गेंदों में 77 रन बनाए. पाकिस्तान ने शुक्रवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 275/8 का स्कोर बनाया. जवाब में, वेस्टइंडीज की टीम केवल 32.2 ओवरों में 155 रन पर आउट हो गई. बाएं हाथ के स्पिनर नवाज और वसीम ने शानदार गेंदबाजी की.
यह भी पढ़ें:Lanka Premier League: 31 जुलाई से शुरू होगा लंका प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन
इससे पहले, पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमान को 17 रन पर 25 के स्कोर के साथ खो दिया, लेकिन इमाम और बाबर ने सुनिश्चित किया कि कोई विकेट न गिरे और इमाम-उल-हक के आउट होने से पहले पाकिस्तान को 145 पर ले गए. इमाम ने पिछले मैच में भी अर्धशतक (65) लगाया और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.