दिल्लीःपाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला दिलचस्प होने के साथ-साथ सीरीज कौन जीतेगा, इसका फैसला भी करेगा. मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है. इसलिए मैच स्कोर हाई हो सकता है. इस पिच पर अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर 310 रन रहा है, जोकि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों के बीच अभी तक कुल 109 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें 56 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और 49 मैचों पर न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे. उधर पाक कप्तान बाबर आजम बाबर आजम अच्छी फॉर्म में हैं. पहले मैच में बाबर ने 66 रन बनाए थे. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 79 रन ठोके थे. ऐसे में कप्तान बाबर के फॉर्म पर सबकी नजर रहेगी. बता दें कि पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान 6 विकेट से जीता था. जबकि दूसरा वनडे मैच न्यूजीलैंड ने 79 रनों से जीतकर हिसाब बराबर कर लिया था. तीसरा और आखिरी मैच आज कराची में खेला जाना है. यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा.