दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा पाकिस्तान - टी 20 विश्व कप

लगातार तीन मैच जीतकर उत्साह से भरी पाकिस्तान की टीम मंगलवार को नामीबिया के खिलाफ अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखकर टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी.

Pakistan Cricket Team  T 20 semi-finals  Sports news  Cricket News  टी 20 सेमीफाइनल  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  बाबर आजम  Babar Azam  टी 20 विश्व कप  t 20 world cup
Pakistan Cricket Team

By

Published : Nov 1, 2021, 3:30 PM IST

अबुधाबी:पाकिस्तान की विश्व कप की तैयारियां अच्छी नहीं रही थी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था, जिससे उनकी टीम को अभ्यास का मौका नहीं मिला था. लेकिन बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अब तक टी-20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया. इन दोनों टीमों के खिलाफ उसकी कुछ कमजोरियां सामने आईं. लेकिन इससे उसका जीत का क्रम नहीं टूटा.

यह भी पढ़ें:टी-20 वर्ल्ड कप: आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगा मुकाबला

अगर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर और मोहम्मद रिजवान नहीं चलते हैं तो उनका मध्यक्रम जिम्मेदारी संभालने के लिये तैयार रहता है. ऐसे में यदि उनसे भी काम नहीं चलता तो लंबे शॉट जड़ने में माहिर आसिफ अली मैच जिताने के लिए तैयार रहते हैं. टीम को हालांकि अनुभवी मोहम्मद हफीज से अच्छे स्कोर की दरकार होगी. वह शीर्ष छह में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक उपयोगी योगदान नहीं दिया है.

गेंदबाजी में पाकिस्तान की टीम इतनी मजबूत नजर आती है कि लगता नहीं कि नामीबिया के बल्लेबाज उसका सामना कर पाएंगे. उसके गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को वापसी का मौका दिया था. लेकिन नामीबिया के खिलाफ वह ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड टी-20 मैचों की एक बेहतरीन टीम : ब्राइस मैकगेन

पिछले मैच में अफगानिस्तान से हार झेलने वाला नामीबिया के लिए यह बड़ा मैच होगा और वह एक चोटी की टीम को अपनी तरफ से कड़ी चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ नामीबिया के छह विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे और पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. यह निश्चित तौर पर नामीबिया के लिए चिंता का विषय होगा.

नामीबिया सुपर-12 में जगह बनाकर पहले ही दिल जीत चुका है, लेकिन कप्तान गेरहाल्ड इरासमुस ने स्पष्ट किया है कि उनकी टीम उलटफेर करने पर ध्यान दे रही है. इरासमुस ने कहा, हम चुनौती से वाकिफ हैं. हमें इस स्तर पर पहुंचने का फायदा उठाना होगा. यह भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

टीमें इस प्रकार हैं

पाकिस्तान टीम:बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, फखर जमां, हैदर अली, सरफराज अहमद और शोएब मलिक.

नामीबिया टीम:गेरहार्ड इरासमुस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, जेजे स्मिट, कार्ल बिरकेनस्टॉक, जान फ़्रीलिंक, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज, क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, ज़ेन ग्रीन, डेविड विसे, पिक्की या फ्रांस, मिचौ डू प्रीज और जान निकोल लोफ्टी-ईटन.

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details