अबुधाबी:पाकिस्तान की विश्व कप की तैयारियां अच्छी नहीं रही थी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था, जिससे उनकी टीम को अभ्यास का मौका नहीं मिला था. लेकिन बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अब तक टी-20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया. इन दोनों टीमों के खिलाफ उसकी कुछ कमजोरियां सामने आईं. लेकिन इससे उसका जीत का क्रम नहीं टूटा.
यह भी पढ़ें:टी-20 वर्ल्ड कप: आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगा मुकाबला
अगर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर और मोहम्मद रिजवान नहीं चलते हैं तो उनका मध्यक्रम जिम्मेदारी संभालने के लिये तैयार रहता है. ऐसे में यदि उनसे भी काम नहीं चलता तो लंबे शॉट जड़ने में माहिर आसिफ अली मैच जिताने के लिए तैयार रहते हैं. टीम को हालांकि अनुभवी मोहम्मद हफीज से अच्छे स्कोर की दरकार होगी. वह शीर्ष छह में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक उपयोगी योगदान नहीं दिया है.
गेंदबाजी में पाकिस्तान की टीम इतनी मजबूत नजर आती है कि लगता नहीं कि नामीबिया के बल्लेबाज उसका सामना कर पाएंगे. उसके गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को वापसी का मौका दिया था. लेकिन नामीबिया के खिलाफ वह ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड टी-20 मैचों की एक बेहतरीन टीम : ब्राइस मैकगेन