दुबई [यूएई]:अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को 2024 से 2031 तक आईसीसी पुरुषों की लिमिटेड ओवर इवेंट के 14 मेजबान देशों की पुष्टि की है. जिसमें इस बात का भी खुलासा हुआ है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा.
मेजबानों को सौरव गांगुली और रिकी स्केरिट के साथ मार्टिन स्नेडेन की अध्यक्षता में एक उप-समिति द्वारा चुना गया जिसमें एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया (Bidding Process) के माध्यम से होस्ट का चुनाव हुआ. आईसीसी बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया जिसने आईसीसी प्रबंधन के साथ प्रत्येक बोली की गहन समीक्षा की. अगले सेशन के लिए ICC महिला और U19 के आयोजनों के लिए मेजबानों की पहचान करने के लिए इसी तरह की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा.