ढाका : मुश्किल परिस्थितियों में हैदर अली के 38 गेंद में 45 रन के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के रोमांचक मैच में सोमवार को यहां बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में उसका सूपड़ा साफ कर दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 124 रन बनाये. पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज (नाबाद चार) के चौके से मैच अपने नाम कर लिया. आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को दो रन चाहिए थे.
कम स्कोर वाले इस मैच में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए थे. बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया.
उन्होंने ओवर की दूसरी और तीसरे गेंद पर सरफराज अहमद (छह) और हैदर अली को चलता किया. इसके बाद इफ्तिखार अहमद (छह रन) ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया. उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन कैच आउट हो गये. महमूदुल्लाह ने एक ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदर अली और मोहम्मद रिजवान (40) ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दी थी लेकिन बांग्लादेश वापसी करने में सफल रहा. हैदर ने तीन चौके और दो छक्के लगाये.