दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Usman khawaja Tweet In Hindi: 'इंडिया, मैं आ रहा हूं' पाक मूल के क्रिकेटर की टीम इंडिया को चेतावनी ! - उस्मान ख्वाजा का वीजा मंजूर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज फरवरी और मार्च में आयोजित है. अब भारत में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को वीजा मिल गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारत को लेकर बड़ी बात कही है.

Usman Khawaja visa approved
उस्मान ख्वाजा का वीजा मंजूर

By

Published : Feb 2, 2023, 5:22 PM IST

नई दिल्लीःऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का वीजा मंजूर हो गया है. गुरुवार सुबह वह ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना हुए. बुधवार को ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा समय पर वीजा ना मिल पाने के चलते बाकी खिलाड़ियों के साथ भारत नहीं आ पाए थे. नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए वो भारत आ रहे हैं. उस्मान ख्वाजा पिछले 12 महीनों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार बल्लेबाज रहे हैं.

बुधवार देर रात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक प्रतिनिधि को ख्वाजा का पासपोर्ट और वीजा सौंप दिया गया. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार सुबह भारत के लिए रवाना हुए. ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया को चेतावनी भी दी है. ख्वाजा ने हिंदी में कहा, 'इंडिया, मैं आ रहा हूं.' ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन कम उम्र में वो ऑस्ट्रेलिया चले गए. सलामी बल्लेबाज, जिन्हें इस सप्ताह 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का ताज मिला था.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बताया, कागजी कार्रवाई बुधवार रात हुई और 36 वर्षीय के गुरुवार को उड़ान भरने की पुष्टि हुई है. ख्वाजा बेंगलुरू में अपनी टीम के साथियों के साथ जुड़ेंगे, जहां वे सोमवार तक अलूर में प्रशिक्षण लेंगे. इसके बाद जामथा में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मैच के लिए नागपुर जाएंगे. ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल ( उपकप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

ये भी पढ़ेंःIND vs AUS Test Series : रोहित शर्मा दे सकते हैं इस खिलाड़ी को मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details