नई दिल्लीःऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का वीजा मंजूर हो गया है. गुरुवार सुबह वह ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना हुए. बुधवार को ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा समय पर वीजा ना मिल पाने के चलते बाकी खिलाड़ियों के साथ भारत नहीं आ पाए थे. नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए वो भारत आ रहे हैं. उस्मान ख्वाजा पिछले 12 महीनों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार बल्लेबाज रहे हैं.
बुधवार देर रात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक प्रतिनिधि को ख्वाजा का पासपोर्ट और वीजा सौंप दिया गया. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार सुबह भारत के लिए रवाना हुए. ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया को चेतावनी भी दी है. ख्वाजा ने हिंदी में कहा, 'इंडिया, मैं आ रहा हूं.' ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन कम उम्र में वो ऑस्ट्रेलिया चले गए. सलामी बल्लेबाज, जिन्हें इस सप्ताह 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का ताज मिला था.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बताया, कागजी कार्रवाई बुधवार रात हुई और 36 वर्षीय के गुरुवार को उड़ान भरने की पुष्टि हुई है. ख्वाजा बेंगलुरू में अपनी टीम के साथियों के साथ जुड़ेंगे, जहां वे सोमवार तक अलूर में प्रशिक्षण लेंगे. इसके बाद जामथा में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मैच के लिए नागपुर जाएंगे. ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.