नई दिल्लीःआईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर वन का ताज दो दिन से ज्यादा नहीं संभाल पाया. न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच हारने के बाद पाकिस्तान रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक गया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर नंबर-1 का ताज पहन लिया है. उधर पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के नंबर वन बनते ही खुशी जताई थी. बकायदा उन्होंने ट्वीट कर जश्न मनाया था. लेकिन उनका जश्न दो दिन बार ही फीका पड़ गया.
न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. दोनों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. शुरू के 4 मैचों में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर एक तरफा जीत दर्ज की है. चौथा मैच शुक्रवार (5 मई) को खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 102 रन के बड़े अंतर से हराया. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवर में 232 रन पर ऑलआउट हो गई. नतीजा पाकिस्तान ने सीरीज पर 4-0 से कब्जा किया. इस दौरान आईसीसी की ताजा अपडेट रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम ने 5वें पायदान से छलांग लगाकर सीधे नंबर एक का स्थान हासिल किया. वहीं, अगले ही दिन (6 मई) पाक पीएम शरीफ ने ट्टवीट किया और पाक क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए जश्न मनाया.