दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान दो दिन से ज्यादा नहीं संभाल पाया वनडे में नंबर-1 का ताज, पीएम शरीफ का भी हो गया 'पोपट'

5 मई को पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पोजीशन पर पहुंची लेकिन दो दिन बाद ही लुढ़क कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई. पाक टीम दो दिन से ज्यादा इसका जश्न नहीं मना सकी. दूसरी तरफ पाक पीएम ने इतराते हुए अपनी टीम को बधाई दी थी.

Pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

By

Published : May 8, 2023, 4:02 PM IST

नई दिल्लीःआईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर वन का ताज दो दिन से ज्यादा नहीं संभाल पाया. न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच हारने के बाद पाकिस्तान रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक गया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर नंबर-1 का ताज पहन लिया है. उधर पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के नंबर वन बनते ही खुशी जताई थी. बकायदा उन्होंने ट्वीट कर जश्न मनाया था. लेकिन उनका जश्न दो दिन बार ही फीका पड़ गया.

आईसीसी वनडे रैंकिंग

न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. दोनों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. शुरू के 4 मैचों में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर एक तरफा जीत दर्ज की है. चौथा मैच शुक्रवार (5 मई) को खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 102 रन के बड़े अंतर से हराया. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवर में 232 रन पर ऑलआउट हो गई. नतीजा पाकिस्तान ने सीरीज पर 4-0 से कब्जा किया. इस दौरान आईसीसी की ताजा अपडेट रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम ने 5वें पायदान से छलांग लगाकर सीधे नंबर एक का स्थान हासिल किया. वहीं, अगले ही दिन (6 मई) पाक पीएम शरीफ ने ट्टवीट किया और पाक क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए जश्न मनाया.

लेकिन पाक पीएम की खुशी दो दिन बाद ही फीकी पड़ गई. रविवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे खेला. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 299 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 46.1 ओवर में ऑलआउट होकर 252 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने आखिरी वनडे 47 रन से जीत लिया. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बने रहने की खुशी भी छीन ली. अब पाकिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर वन बन गया है. दूसरे नंबर पर भारत की टीम है.

ये भी पढ़ें:बाबर आजम ने तोड़ा अमला-कोहली का रिकॉर्ड, आखिरी 10 वनडे में जमाए 7 अर्धशतक और एक शतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details