दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Blast At Peshawar Mosque : पेशावर ब्लास्ट पर पाक क्रिकेट खिलाड़ियों ने जताया दुख - पाकिस्तान

पाकिस्तान, पेशावर की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले से हिल उठा है. धमाके से मस्जिद की छत गिर गई है.

Blast At Peshawar Mosque  babar azam  पाकिस्तान  बाबर आजम
Blast At Peshawar Mosque

By

Published : Jan 30, 2023, 11:12 PM IST

नई दिल्ली :पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में खचाखच भरी एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान एक तालिबान आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट कर खुद को उड़ा लेने से कम से कम 48 से ज्यादा की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के समीप जब नमाजी ज़ुहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे, तब अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.

विस्फोट के बाद मस्जिद की छत नमाजियों पर गिर गई. उनके मुताबिक नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निष्क्रिय दस्ते के कर्मी थे. लेडी रीडिंग अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 48 से ज्यादा की मौत हो गई है, जबकि 157 अन्य घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी एवं सुरक्षा अधिकारी हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

यह भी पढ़ें :Women's Under-19 T20 World Cup : भारत की अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप विजेता टीम को सम्मानित करेंगे तेंदुलकर

वहीं इस धमाके के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों ने दुख जताया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, पेशावर से दिल दहला देने वाली खबर. दिवंगत आत्माओं के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.

मोहम्मद हफीज ने लिखा, पेशावर की खबर बहुत दर्दनाक है. इस हमले में मारे गए लोगों के लिए दुआ. हमें चैन की जरूरत है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नमाज के समय फिदायीन ने खुद को बम से उड़ा लिया. धमाका दोपहर करीब 1.40 बजे हुआ. धमाके से मस्जिद की छत गिर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details