नई दिल्ली :पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में खचाखच भरी एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान एक तालिबान आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट कर खुद को उड़ा लेने से कम से कम 48 से ज्यादा की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के समीप जब नमाजी ज़ुहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे, तब अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.
विस्फोट के बाद मस्जिद की छत नमाजियों पर गिर गई. उनके मुताबिक नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निष्क्रिय दस्ते के कर्मी थे. लेडी रीडिंग अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 48 से ज्यादा की मौत हो गई है, जबकि 157 अन्य घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी एवं सुरक्षा अधिकारी हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.