ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्यों नहीं मिला भारत आने के लिए वीजा, जानिए देरी की वजह - बीसीसीआई
ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम को भारत आने के लिए अभी तक वीजा नहीं मिला है. पाकिस्तान के अलावा बाकी सभी टीमों वीजा मिल गया है. पाकिस्तान को शुक्रवार को दुबई के दो दिन के दौरे पर निकलना था लेकिन टीम को वीजा नहीं मिला तो उनका दुबई का दो दिन का दौरा रद्द कर दिया गया है.
नई दिल्ली : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होने वाली है. उससे पहले सभी टीमों को अभ्यास मैच खेलने हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान की टीम को बीते शुक्रवार को दुबई आना था लेकिन वीजा की समस्या के चलते वो नहीं आ पाई है. भारत आने से पहले पाकिस्तान की टीम को दो दिन तक दुबई में रुकना था लेकिन वो दुबई नहीं पहुंचे क्योंकि उन्हें वीजा नहीं मिला.
पाकिस्तान को 27 सिंतबर को आना है भारत पाकिस्तान की टीम को दुबई होते हुए 27 सिंतबर को भारत आना है. इसके दो दिन बाद ही उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सिंतबर को अपना पहला अभ्यास मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेलना है. पाकिस्तान को वीजा ना मिलने से नुकसान हुआ है अब उम्मीद जताई जा रही है कि पाक टीम अगले हफ्ते बुधवार को लाहौर से दुबई के लिए सीधे उड़ान भरेगी. इसके बाद उसे दुबई से हैदराबाद के लिए आना होगा.
बता दें वनडे वर्ल्ड कप में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. पाकिस्तान के अलावा बाकी 8 टीमों को समय पर वीजा मिल गया है और उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ा है. पाकिस्तान की टीम इकलौती ऐसी टीम है जिस अभी भी वीजा का इंतजार करना पड़ा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं हैं और अब वीजा की समस्या सामने आने से ये बात एक बार फिर उजागर हो गई है. पाकिस्तानियों को वीजा देने की बात आती है तो भारत की ओर से जांच पड़ताल बहुत गंभीरता के साथ की जाती है.
वीजा की समस्या से जूझ रहा पाकिस्तान पाकिस्तान के खिलाड़ी अभी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से वीजा पाने के लिए रुके हुए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने अपना दुबई का दौरा रद्द कर दिया है. अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा की समस्या कब तक सुलझती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. पीसीबी ने ये मुद्दा आईसीसी के सामने भी उठाया है. पीसीबी के अधिकारी जब स्लामाबाद पासपोर्ट लेने पहुंचे तब उन्हें वीजा की समस्या के बारे में पता चला.
इंडिया और पाकिस्तान के बीच पिछले 11 सालों में एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है जो 2012 में हुई थी. पाकिस्तान 2016 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारत आया था. अब एक बार फिर 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आने वाली है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा गृह, विदेश और खेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही मिलता है. .ये प्रकिया काफी जटिल और समय लेने वाली होती है. पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और स्पोर्ट स्टाफ को मिलाकर कुल 33 लोग पाकिस्तान से भारत आने वाले हैं.