दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: पाकिस्तानी टीम के सदस्यों को यात्रा से 48 घंटे पहले जारी हुआ वीजा, भारत के लिए 27 को होंगे रवाना - बाबर आजम

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से होने वाले आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आने का वीजा पाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन आखिरकार सोमवार को भारत की ओर से पाकिस्तानी टीम के सदस्यों को वीजा जारी कर दिया गया है. इसकी जानकारी आईसीसी के द्वारा दी गई है.

Pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 10:48 PM IST

इंदौर : पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आने की लिए वीजा की समस्या से जूझ रही थी. इसके चलते उनकी यात्रा में भी देरी हुई और उनका दुबई का 2 दिन का दौरा भी रद्द हो गया था. अब पाकिस्तानी फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों को वनडे विश्व कप के लिए भारतीय वीजा जारी कर दिया गया. इस खबर की पुष्टि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी की ओर की गई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से वीजा जारी ना होने को लेकर आईसीसी से भारत की शिकायत की गई थी. इसके कुछ घंटों बाद आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि कर दी है. पाकिस्तानी टीम 27 सितंबर को सुबह भारत के लिए रवाना होने वाली है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम को तब वीजा मिला है जब उनकी यात्रा में केवल 48 घंटे से भी कम का समय बचा था.

पाकिस्तान को बाबर आजम की कप्तानी में 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगा. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा, कि ‘पाकिस्तान को वीजा जारी किया जा चुका है. वीजा जारी होने को लेकर हालांकि पाकिस्तानी खेमे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पीसीबी के प्रवक्ता उमर फारूक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'वीजा मंजूरी को लेकर हमें अभी तक भारतीय उच्चायोग से फोन नहीं आया है। हमारी टीम के सदस्य वहां मौजूद हैं'.

आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि उस समय कि जब पीसीबी ने आईसीसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस को संबोधित पत्र में दावा किया कि इसमें देरी से टीम की तैयारी प्रभावित हो रही हैं. पाकिस्तान को अभ्यास मैच के लिए 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचने से पहले दुबई में दो दिवसीय ‘टीम बॉन्डिंग’ सत्र आयोजित करना था. भारतीय वीजा पर अनिश्चितता के कारण दुबई के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

पीसीबी ने आईसीसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस को संबोधित पत्र में दावा किया कि भारत में विश्व कप के लिए खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, प्रशंसकों और पत्रकारों को दिए जाने वाले वीजा पर उसकी चिंताओं पर तीन साल से अधिक समय से ध्यान नहीं दिया गया है. इसमें यह भी कहा गया कि पाकिस्तान के साथ इस तरह का असमान व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा.

फारूक ने कहा, ‘आईसीसी विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम को मंजूरी मिलने और भारतीय वीजा हासिल करने में असाधारण देरी हुई है. हमने आईसीसी को पत्र लिखकर पाकिस्तान के प्रति असमान व्यवहार के बारे में अपनी चिंताओं को उठाया है और उन्हें विश्व कप के प्रति इन दायित्वों की याद दिलाई है. यह निराशा की बात है कि पाकिस्तान टीम को प्रमुख टूर्नामेंट से पहले अनिश्चितता से गुजरना पड़ रहा है’.

पाकिस्तान की टीम ने भारत में आखिरी बार 2016 टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था. दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव के कारण क्रिकेट टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. पीसीबी सूत्रों ने बताया कि दुबई यात्रा रद्द होने के बाद लगभग 35 सदस्यीय पाकिस्तानी दल के उड़ान टिकट फिर से बुक किए गए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्यों नहीं मिला भारत आने के लिए वीजा, जानिए देरी की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details