दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pakistan Cricket Team jersey : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च, विश्वकप में पहनेगी 'बाबर की सेना' - Pakistan Cricket Team

एशिया कप 2023 के पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है औऱ ये नयी जर्सी पाक खिलाड़ी आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान पहनेंगे..

Pakistan Cricket Team  jersey for ICC World Cup 2023
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 4:14 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. बताया जा रहा है कि आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान इस नई जर्सी में सभी खिलाड़ी नजर आएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस नयी हरे रंग की जर्सी को जारी किया गया है.

एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी विश्व कप 2023 किट का खुलासा कर दिया है, जिसमें उनके खिलाड़ी दिखेंगे. आईसीसी विश्व कप के दौरान बाबर आजम और उनकी टीम इस विशेष किट को पहनेगी. इस नए किट का अनावरण 28 अगस्त को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में किया गया.

इस दौरान कहा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एंड कंपनी एक स्टाइलिश और आकर्षक जर्सी पहने के लिए तैयार रहे. बोर्ड ने इसे नए लुक में जारी किया है.

इसके पहले पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जोश में हैं और एशिया कप व विश्वकप जीतने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. टीम द्वारा एक्स एकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कप्तान बाबर आजम और कोच मिकी आर्थर ने टीम को संबोधित किया और आगे की योजना पर भी चर्चा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details