दिल्ली

delhi

विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने दिया इस्तीफा, छोड़ी तीनों फॉर्मेट की कप्तानी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 8:22 PM IST

बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी के सभी प्रारूपों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ये फैसला विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद लिया. पाकिस्तान की टीम विश्व कप 2023 के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. अब टीम में इस्तीफों का दौरा चालू हो चुका है.

Babar Azam
बाबर आजम

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजन प्रदर्शन के बाद अब एक और बड़ा झटका लग चुका है. दरअसल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टेस्ट, वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. उनके तीनों फॉर्मेट से इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है. बाबर आजम ने लाहौर में पीसीबी समिति के अध्यक्ष जका अशरफ से मुलाकात करने के बाद इस्तीफा देते हुए कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. बाबर आजम ने अपने सोशल मीडिया पर काफी लंबा पोस्ट कर कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी है.

बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी
बाबर आजम ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, 'मैं उस पल को अच्छी तरह से याद कर पा रहा हूं. जब मैंने 2019 में पाकिस्तान की कप्तानी का कार्यभार संभाला था. तब मुझे पीसीबी से कॉल आया था. मैंने पिछले 4 सालों में अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, जो मुझे काफी ज्यादा अनुभव देकर गए हैं.मैंने हमेशा पूरे दिल से और लगन से कोशिश की कि क्रिकेट जगत में पाकिस्तान का गौरव और सम्मान बनाए रहे'.

बाबर आजम ने आगे कहा कि, 'वाइट बॉल क्रिकेट में नंबर एक स्थान हासिल करना सभी खिलाड़ियों, कोचों और प्रबंधन का बेहतरीन प्रयास था. आज, मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पद छोड़ रहा हूं. ये कठिन फैसला है लेकिन ये सही समय है. अब मैं टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेटों में बतौर खिलाड़ी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करूंगा'.

बाबर आजम की कप्तानी में टीम विश्व कप 2023 के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बाबर आजम को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. बाबर आजम से पहले टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी इस्तीफा दे दिया था. बाबर ने 20 टेस्ट, 43 वनडे और 71 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की है.

इन दोनों से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. अब बाबर का कप्तानी छोड़ कर जाना टीम के लिए एक दुखद बात है. बाबर की जगह पर टीम का कप्तान वाइट बॉल क्रिकेट में शाहीन अफरीदी या मोहम्दम रिजवान को बनाया जा सकता है. तो वहीं टेस्ट की कमान सरफराज अहमद को मिल सकती है.

ये खबर भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में होगी साउथ अफ्रीका की टक्कर, जनिए पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मैच से जुड़ी कुछ अहम बातें
Last Updated : Nov 15, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details