दुबई: टी-20 विश्व कप 2021 का आज पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. लेकिन भारतीय फैंस को इंतजार हैं तो भारत - पाकिस्तान मुकाबले का.
इस बीच मैच से 24 घंटे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुकाबले के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में जो हुआ वो इतिहास है और ये जो रिकॉर्ड बना है ये है ही टूटने के लिए.
ये पूछे जाने पर कि वो वर्ल्ड कप में सभी मुश्किल टीमों से सामना करेंगे इसपर बाबर ने कहा, वर्ल्ड कप एक बड़ा इवेंट है और कोई मुकाबला छोटा या बड़ा नहीं होता. चाहें टीम कोई भी क्यों न हो आप आराम से नहीं खेल सकते. हम इस विश्व कप को लेकर बहुत उत्साहित हैं, हम इसे अच्छी शुरुआत देना चाहते हैं. पहला मैच हमेशe बड़ा मैच होता है. इसका एक अलग रोल होता है. हमारे पास अच्छा कॉम्बिनेशन है.
ये भी पढ़ें-कप्तानी छोड़ना कोहली का फैसला था, बोर्ड ने कोई दबाव नहीं डाला: सौरव गांगुली