दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान टीम, यहां खेल सकती है अपने मैच - बांग्लादेश में पाकिस्तान के विश्व कप 2023 के मैच

पाकिस्तान अपने विश्व कप 2023 के मैच बांग्लादेश में खेल सकता है. इस विचार पर आईसीसी स्तर पर चर्चा की गई है. भारत के एशिया कप 2023 के मैच पाकिस्तान से बाहर खेले के बाद इस विचार पर चर्चा की जा रही है.

pakistan world cup 2023 matches in bangladesh
बांग्लादेश में पाकिस्तान के विश्व कप 2023 के मैच

By

Published : Mar 29, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 6:31 PM IST

नई दिल्लीः भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकता है. दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक संबंधों के कारण इस पर आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) चर्चा कर रहा है. ऐसे में बांग्लादेश के अंदर पाकिस्तान के मैच को हाइब्रिड एशिया कप मॉडल को समाधान के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, इससे पहले भारत ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था. ऐसे में एशिया कप में भारत के होने वाले मैच पाकिस्तान से बाहर कराए जाएंगे. इस पर आईसीसी ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक भी की है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स पैनलिस्ट उमर फारूक कलसन के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने पर हामी नहीं भर रहा है. ठीक उसी तरह जैसे भारत ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा तो जरूर लेगा, लेकिन वह अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकता है. इस पर आईसीसी अधिकारियों के साथ चर्चा जारी है.

गौरतलब है कि भारत 2023 एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. जबकि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को लेकर भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत में खेलने पर आपत्ति जाहिर की थी.

ये भी पढ़ेंःAsia Cup 2023 : पाक की जमीन पर पांव रखे बिना एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया, भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले

Last Updated : Mar 29, 2023, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details