नई दिल्लीः भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकता है. दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक संबंधों के कारण इस पर आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) चर्चा कर रहा है. ऐसे में बांग्लादेश के अंदर पाकिस्तान के मैच को हाइब्रिड एशिया कप मॉडल को समाधान के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, इससे पहले भारत ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था. ऐसे में एशिया कप में भारत के होने वाले मैच पाकिस्तान से बाहर कराए जाएंगे. इस पर आईसीसी ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक भी की है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स पैनलिस्ट उमर फारूक कलसन के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने पर हामी नहीं भर रहा है. ठीक उसी तरह जैसे भारत ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा तो जरूर लेगा, लेकिन वह अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकता है. इस पर आईसीसी अधिकारियों के साथ चर्चा जारी है.