दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया - West Indies cricket team

कप्तान बाबर आजम (50) और फखर जमान (नाबाद 46) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने आईसीसी अकादमी ग्राउंड में सोमवार को खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के वार्मअप मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया.

टी 20 वर्ल्ड कप  वार्म अप मैच  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम  कप्तान बाबर आजम  T20 world cup  warm up matches  Pakistan cricket team  West Indies cricket team  Captain Babar Azam
T-20 world cup warm up match

By

Published : Oct 19, 2021, 1:27 PM IST

दुबई:विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 15.3 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया.

विंडीज की ओर से हेडेन वाल्श ने दो, जबकि रवि रामपॉल ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज बाबर और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की. रिजवान (13) पहले विकेट के रूप में आउट हुए.

यह भी पढ़ें:ICC T-20 WC: …जब मिले 'Captain Cool' और 'Universe Boss'

इसके बाद बाबर ने फखर के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई. बाबर ने 41 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. इसके बाद मोहम्मद हफीज बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि फखर 24 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए और शोएब मलिक नबाद 14 रन बनाकर पाकिस्तान को मैच जीता दिया.

यह भी पढ़ें:ऊंगली की चोट के कारण लिविंगस्टोन का टी-20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध

इससे पहले, विंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने आंद्रे फ्लेचर (2) के रूप में पहला विकेट 12 के कुल योग पर गवां दिया. कोई भी कैरिबियाई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. विंडीज की ओर से शिमरोन हेत्मायर (28), पोलार्ड (23), क्रिस गेल (20) और सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (18) रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से हारिस रॉफ, हसन अली और शाहीन अफरीदी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि इमाद वसीम ने एक विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details