दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pakistan Won 3rd T20I : पाकिस्तान ने आखिरी मैच जीतकर अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप से रोका

Pakistan Beat Afghanistan 3rd T20I : अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन इंटरनेशनल टी20 मैच की सीरीज खेली गई. इसमें पहले अफगानिस्तान ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की थी. लेकिन सोमवार को खेले गए आखिरी और तीसरे मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मात दे दी है.

Pakistan VS Afghanistan
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान

By

Published : Mar 28, 2023, 2:13 PM IST

नई दिल्ली :शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की इंटरनेशनल टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला सोमवार 27 मार्च को खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने 66 रनों से अफगानिस्तान को करारी मात देकर क्लीन स्वीप करने से रोका लिया. इससे पहले सीरीज के दो मुकाबले पहला टी20 और दूसरा टी20 अफागानिस्तान जीता था. अफागानिस्तान टीम ने पहले मुकाबले में 13 गेंद रहते हुए 6 विकेट से और दूसरे मैच में एक बॉल रहते हुए 7 विकेट से हराया था. पाकिस्तान टीम के कप्तान शादाब खान ने इस पारी में अपने आलराउंड प्रदर्शन का करिश्मा दिखाया.

इंटरनेशनल टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में शादाब खान ने अपने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान टीम को 66 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. अगर यह मैच पाकिस्तान हार जाता तो उसका सूपड़ा 3-0 से साफ हो जाता, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. एक तरह से देखा जाए तो पाकिस्तान की यह सांत्वना भरी जीत थी. क्योंकि अफगानिस्तान पहले दो मैच छह और सात विकेट से जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुका था. शादाब खान की कप्तानी में टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस जीत को हसिल किया है. तीसरे मैच में शादाब खान के जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है. उन्होंने 17 गेंदों में महत्वपूर्ण 28 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में चार ओवर में केवल 13 रन देकर तीन विकेट झटके थे.

इस तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सात विकेट खोकर182 रन का स्कोर बनाया था. इस पारी में युवा ओपनर सैम अयूब ने 40 गेंदों पर 49 रन और कप्तान शादाब ने 28 , इफ्तिखार अहमद ने 31 रन बनाए थे. वहीं, अपने टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने पहले दो मैचों की सफलता को नहीं दोहरा पाया और 18.4 ओवर में 116 रन बनाकर सिमट गया. पाकिस्तान की तरफ से युवा तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह और लेग स्पिनर शादाब ने 3-3 विकेट चटकाए. शादाब खान इसके साथ ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 100 विकेट पूरे करने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

(आईएएनएस)

पढ़ें-IPL 2023 Star Sports : स्टार स्पोर्ट्स करेगा 'सबटाइटल फीड' लॉन्च, फैंस की जरूरत के हिसाब से होंगे फीचर

ABOUT THE AUTHOR

...view details