दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pakistan Super League: इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, PCB ने किया ट्वीट, देखें वीडियो - इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े

पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान में खेले गए एक प्रदर्शनी टी20 मैच में धमाल मचा दिया है. इफ्तिखार ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया. मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया था.

iftikhar ahmed
इफ्तिखार अहमद

By

Published : Feb 5, 2023, 6:35 PM IST

नई दिल्लीःपाकिस्तान के धुआंधार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ये कारनामा पाकिस्तान सुपर लीग से पहले खेले गए उद्घाटन मैच में दिखाया है. क्वेटा और पेशावर के बीच खेले गए उद्घाटन मैच में इफ्तिखार ने क्वेटा की ओर से खेलते हुए पारी के आखिरी ओवर में 6 गेंद में 6 छक्के जड़कर रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने मैच में 50 गेंद पर नाबाद 94 रन की पारी खेली. पीसीबी ने मैच का आखिरी ओवर का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इफ्तिखार भी अब 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं.

आज (5 फरवरी) से पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो गई है. लीग के पहले दिन क्वेटा ग्लैडिएटर्स और जाल्मी पेशावर टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. पेशावर जाम्ली के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान सरफराज अहमद की क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी की. मैच में क्वेटा की टीम से इफ्तिखार अहमद ने बल्लेबाज करते हुए आखिरी ओवर में धमाल मचा दिया. इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज के ओवर में 6 छक्के लगाए. उन्होंने 42 गेंद में अपना अर्दशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने बल्ले से धमाकेदार पारी खेली. मैच में क्वेटा की टीम ने 184 रन बनाए, जिसमें इफ्तिखार ने 94 रन का योगदान दिया.

वहीं, इफ्तिखार अहमद का 6 छक्के वाला वीडियो पीसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने पहला छक्का स्क्वायर लेग की तरफ मारा. दूसरा छक्का स्ट्रेट की तरफ उछाला. तीसरा छक्का भी स्टेट की तरफ गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारा. जबकि चौथी छक्का कवर बाउंड्री के ऊपर से शॉट खेला. वहीं, पांचवां छक्का थर्ड-मैन रीजन की तरफ जड़ा जबकि आखिरी छक्का थर्ड-मैन बाउंड्री के ऊपर से खेला. इन 6 छक्कों के साथ ही इफ्तिखार भी 6 गेंद पर 6 छक्के मारने वाले बैट्समैन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. बता दें कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी 2007 इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे.

ये भी पढ़ेंःBorder Gavaskar Trophy : वीसीए में होगा पहला मुकाबला, जानिए कैसा है पिच का मिजाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details