नई दिल्लीःपाकिस्तान के धुआंधार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ये कारनामा पाकिस्तान सुपर लीग से पहले खेले गए उद्घाटन मैच में दिखाया है. क्वेटा और पेशावर के बीच खेले गए उद्घाटन मैच में इफ्तिखार ने क्वेटा की ओर से खेलते हुए पारी के आखिरी ओवर में 6 गेंद में 6 छक्के जड़कर रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने मैच में 50 गेंद पर नाबाद 94 रन की पारी खेली. पीसीबी ने मैच का आखिरी ओवर का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इफ्तिखार भी अब 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं.
आज (5 फरवरी) से पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो गई है. लीग के पहले दिन क्वेटा ग्लैडिएटर्स और जाल्मी पेशावर टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. पेशावर जाम्ली के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान सरफराज अहमद की क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी की. मैच में क्वेटा की टीम से इफ्तिखार अहमद ने बल्लेबाज करते हुए आखिरी ओवर में धमाल मचा दिया. इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज के ओवर में 6 छक्के लगाए. उन्होंने 42 गेंद में अपना अर्दशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने बल्ले से धमाकेदार पारी खेली. मैच में क्वेटा की टीम ने 184 रन बनाए, जिसमें इफ्तिखार ने 94 रन का योगदान दिया.