गॉल:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दबाव की परिस्थितियों में शतकीय पारी खेल कर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी टीम की वापसी करवाई. श्रीलंका के 222 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 85 रन पर सात और फिर 148 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे लेकिन शानदार लय में चल रहे बाबर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह के साथ आखिरी विकेट के लिए 70 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई. इस साझेदारी में नसीम का योगदान सिर्फ पांच रन का था.
गॉल के मैदान पर पर आखिरी विकेट के लिए नया रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिमुथ करुणारत्ने और लक्षण संदाकन के नाम था. उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 63 रन की साझेदारी की थी. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 119 रन की पारी खेली. इस दौरान बाबर ने कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह सबसे तेज 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
दरअसल, बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे कम 228 पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली ने यह उपलब्धि 232 पारियों में हासिल की थी. साथ ही सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और जावेद मियांदाद को भी पछाड़ दिया है. वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए. बाबर ने 244 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए. वह महीश तीक्षणा की गेंद पर पगबाधा हुए. दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 36 रन बना लिए, जिससे उसकी कुल बढ़त 40 रन की हो गए है.