नई दिल्ली : पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर आज एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की आपातकालिन बैठक बुलाई है. ये बैठक बहरीन में होगी, जिसमें एसीसी के अध्यक्ष जय शाह भी शामिल होंगे. इस मीटिंग में एशिया कप को पाकिस्तान के बाहर किसी दूसरे देश में आयोजित करने का फैसला हो सकता है. एशिया कप इसी साल सितंबर में पाकिस्तान में होना है. लेकिन भारत के विरोध के कारण पाकिस्तान में इसका आयोजन टल सकता है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर रखा है कि भारत एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा. बीसीसीआई सूत्रों के मानें तो जय शाह अभी भी अपने स्टैंड पर कायम है. पाकिस्तान में एशिया कप होने की उम्मीद बेहद कम है. ऐसे में यह टूर्नामेंट किसी दूसरे स्थान पर कराया जा सकता है. एशिया कप को यूएई (UAE) या फिर श्रीलंका में करवाया जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार जय शाह (Jai Shah) एसीसी मीटिंग के लिए पहले से ही बहरीन में हैं. बीसीसीआई (BCCI) अपने फैसले पर अडिग है. अभी तक सरकार से भी उसे मंजूरी नहीं मिली है. जय शाह ने अगले दो साल (2023-24) के लिए एशियन क्रिकेट का शेड्यूल भी जारी किया था, जिसमें एशिया कप भी शामिल है. हालांकि एशिया कप के मैच की तारीखें और वेन्यू जारी नहीं हुए थे.
इसे भी पढ़ें- Sourav Ganguly : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष को 12 साल पुराने मामले में मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की याचिका
एसीसी की मीटिंग को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने हाल ही में कहा था कि एशिया कप को लेकर बीसीसीआई अब भी अपनी बात पर अड़ा है. नजम सेठी ने कहा कि बैठक के बाद हम अपना स्टैंड क्लीयर कर पाएंगे. एशिया कप का मौजूदा चैंपियन श्रीलंका है. उसने 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से हराया था. भारत एशिया कप का सात बार चैंपियन रहा है. 2023 में एशिया कप का 16वां संस्करण आयोजित किया जाएगा.