कोलंबों : भारत और पाकिस्तान के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार, 10 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से एशिया कप का सुपर-4 मैच खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज का मैच बारिश के कारण धुलने के बाद से क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रविवार को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का एक दिन पहले ही ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान 3 नहीं बल्कि 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा.
नवाज की जगह फहीम अशरफ प्लेइंग-11 में शामिल
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले सुपर-4 मुकाबले के लिए 4 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. दोनों टीमों के बीच 2 सितम्बर को पल्लकेले में खेले गए ग्रुप स्टेज के मैच में महंगे साबित होने वाले स्पिन ऑलरॉउंडर मोहम्मद नवाज की प्लेइंग-11 से छुट्टी कर दी गई है. नवाज की जगह अब प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ को शामिल किया गया है. अशरफ के आने से पाकिस्तान की टीम को मजबूती मिलेगी. पिछले मैच में देखा गया था कि भारतीय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने जूझ रहे थे और स्पिनरों पर खूब अटैक कर रहे थे.