लाहौर:रावलपिंडी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज होगी. आबिद अली की जगह लेने वाले मसूद ने आखिरी बार जनवरी 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था. पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम के अलावा यासिर शाह, सरफराज अहमद, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह और कामरान गुलाम में रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में नामित किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बयान के अनुसार, जो खिलाड़ी मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल नहीं हैं, वे 16 फरवरी को कराची में नेशनल स्टेडियम में एक प्रशिक्षण कैंप में भाग लेंगे. रावलपिंडी में पहले टेस्ट के बाद, कराची (12-16 मार्च) और लाहौर (21-25 मार्च) क्रमश: दूसरे और तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. उन्होंने कहा, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण घरेलू सीरीज के लिए निरंतरता का विकल्प चुना है और परिवर्तन केवल वहीं किए गए हैं, जहां बिल्कुल आवश्यक है. इन खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना है, उन्हें साल 2022 में भविष्य के लिए लंबे सीजन में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करना और निर्माण जारी रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: ऑक्शन से पहले बड़ा एलान, इस नाम से जानी जाएगी अहमदाबाद की टीम