दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट में फिर कोरोना की एंट्री, वेस्टइंडीज टीम के चार सदस्य संक्रमित, नहीं खेल पाएंगे मैच - क्रिकेट न्यूज

अब पाकिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. जानकारी के अनुसार चार कोरोना संक्रमित में से एक स्टाफ का सदस्य है, जो नॉन कोचिंग मेंबर टीम का हिस्सा है.

PAK VS WI: Corona entry in cricket again, four team members infected
PAK VS WI: Corona entry in cricket again, four team members infected

By

Published : Dec 12, 2021, 10:30 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है. कई देशों में नए वेरिएंट तेजी से बढ़ रहे हैं इस बीच क्रिकेट टीम में फिर से कोरोना की एंट्री हुई हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद चारों को 10 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया.

वहीं अब पाकिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

जानकारी के अनुसार चार कोरोना संक्रमित में से एक स्टाफ का सदस्य है, जो नॉन कोचिंग मेंबर टीम का हिस्सा है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की माने तो सभी वैक्सीनेटेड थे बावजूद इसके कोरोना की जद में आ गए.

ये भी पढ़ें- कोहली को कप्तानी से हटाने पर बचपन के कोच ने गांगुली को लताड़ा

किसी भी संक्रमित में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. अच्छी बात ये है कि स्क्वॉड के बाकि सदस्य कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं.

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से टी-20 सीरीज शुरू हो रहा है. तीन टी-20 के बाद इतने ही वनडे मैच होंगे, पूरी श्रृंखला कराची में ही होगी. वनडे सीरीज क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के भीतर आएगा. फिलहाल संक्रमित होने के बाद बाएं हाथ के पेसर शेल्डन कॉट्रेल, ऑलराउंडर रोस्टन चेज और मीडियम पेसर काइल मेयर्स मैच नहीं खेल पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details