नई दिल्ली:कोरोना एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है. कई देशों में नए वेरिएंट तेजी से बढ़ रहे हैं इस बीच क्रिकेट टीम में फिर से कोरोना की एंट्री हुई हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद चारों को 10 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया.
वहीं अब पाकिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
जानकारी के अनुसार चार कोरोना संक्रमित में से एक स्टाफ का सदस्य है, जो नॉन कोचिंग मेंबर टीम का हिस्सा है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की माने तो सभी वैक्सीनेटेड थे बावजूद इसके कोरोना की जद में आ गए.