लाहौर: सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने 88 रन की आकर्षक पारी खेलकर बाबर आजम (Babar Azam) की 87 रन की पारी पर पानी फेरा दिया. सात मैचों की टी20 सीरीज के छठे मुकाबले में शुक्रवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज 3-3 से बराबर कर ली. सॉल्ट ने 41 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने केवल 14.3 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड ने अपने 100 रन सिर्फ 7 ओवर के भीतर पूरे कर लिए थे.
इससे पहले पाकिस्तान ने बाबर के 59 गेंदों पर नाबाद 87 रन की मदद से छह विकेट पर 169 रन बनाए थे. इन दोनों टीम के बीच अब रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में ही सातवां और निर्णायक मैच खेला जाएगा. सॉल्ट ने पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया जिससे इंग्लैंड पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 82 रन बनाने में सफल रहा. पाकिस्तान ने पहली बार पावरप्ले में इतने अधिक रन लुटाए.
यह भी पढ़ें:आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कई बदलाव