ढाका:स्पिन गेंदबाज साजिद खान की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने बुधवार को यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंत तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया, जबकि बांग्लादेश दो हार के साथ सबसे नीचे है.
इससे पहले, बांग्लादेश ने 76/7 इससे आगे दिन की शुरुआत की, शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम क्रीज पर मौजूद थे.
साजिद खान, जिन्होंने चौथे दिन छह विकेट हासिल कर मेजबान टीम को हिलाकर रख दिया था, वहीं से जारी रखते हुए तैजुल को आउट कर सातवां विकेट अपने नाम कर लिया.
जल्द ही, साजिद ने शाकिब (33) को आउट करके बांग्लादेश की पहली पारी 87 रन पर समेट दी. इसके साथ ही साजिद एक पारी में आठ विकेट लेने वाले पाकिस्तान के चौथे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन गए.
इसके बाद, बांग्लादेश ने दूसरी पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय का विकेट खो दिया, क्योंकि हसन अली ने उन्हें 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने अगले दो ओवर में दो बड़े विकेट शादमान इस्लाम (2) मोमिनुल हक (7) के रूप में खो दिए.
कुछ ओवरों के बाद मेजबान टीम को एक और झटका लगा, जब शाहीन ने नजमुल हुसैन शान्तो को 6 रन पर कैच आउट करवा दिया, जिससे बांग्लादेश 25/4 पर आउट हो गया. इसके बाद अनुभवी मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने जिम्मेदारी निभाई और दोनों ने मिलकर सुबह के सत्र में नाबाद 47 रन बनाकर टीम का स्कोर 72/4 पहुंचा दिया.