हैदराबाद:पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसी घटना हो गई है, जिससे डेविड वॉर्नर और शाहीन अफरीदी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान डेविड वॉर्नर को शाहीन अफरीदी ने एक गेंद फेंकी, जिस पर वॉर्नर ने डिफेंस किया, लेकिन शाहीन अफरीदी अपना फॉलो थ्रू पूरा करने के बाद सीधे डेविड वॉर्नर के पास चले गए और घूरने लगे. इसके बाद दोनों एक दूसरे के पास खड़े हो गए और फिर हंसकर आगे बढ़ गए, लेकिन इन दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.
वीडियो में नजर आ रहा है कि जब अफरीदी ने शॉर्ट गेंद फेंकी और वार्नर ने उसे डिफेंस किया, इसके बाद वह बोले 'नो रन'. लेकिन गेंद फेंकने के बाद अपने फॉलोथ्रू में अफरीदी चलते हुए वॉर्नर के पास चले गए, दोनों ही एक दूसरे के पास आकर खड़े हो गए.
हालांकि, बाद में दोनों ही एक दूसरे को देखकर मुस्कराए भी, लेकिन इन दोनों की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तस्वीर पर लोग मजा ले रहे हैं. कई मीम्स और चुटकुले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के Pat Cummins और Marnus Labuschagne हंसते हुए दिखाई दिए. वहीं वायरल इस वीडियो पर यूजर्स कैसे-कैसे मीम्स वायरल हुए, देखें.