नई दिल्ली : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में टी ब्रेक तक 6 विकेट खोकर 186 रन बना लिए हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम की फील्डिंग तैयारियों की एक और पोल खुली है. पाकिस्तान की फील्डिंग की पहले से ही मजाक बनाया जाता था. इसके बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर आलोचकों को मुंह खोलना का मौका दे दिया.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 16वे ओवर की पहली गेंद पर शफीक ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर जमील की गेंद पर मिचेल मार्श ने शॉट खेला और वह शॉट उनके बल्ले से लगकर स्लिप में खड़े शफीक के हाथों में गया. और वह उस आसान कैच को पकड़ नहीं पाए. इतना ही नहीं दो-दो फील्डर उसको पकड़ नहीं सके. शफीक के हाथों से छूटकर वह कैच पास के फील्डर के पास गया. सतर्क न होने की वजह से वह भी इस कैच को पकड़ नहीं पाए. इसके बाद फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फील्डिंग पर मीम की बाढ़ आ गई.