दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sreesanth Retirement: तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने क्रिकेट को कहा अलविदा - गेंदबाज एस श्रीसंत

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. श्रीसंत ने ट्विटर पर पोस्ट लिखते हुए अपने संन्यास की घोषणा की. श्रीसंत ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला था. इसके बाद वह चोट के कारण बाहर हो गए थे.

S Sreesanth  Retirement  Domestic Cricket  IPL  BCCI  Pacer Sreesanth announces retirement  Indian domestic cricket  Sports News  Cricket News  गेंदबाज एस श्रीसंत  Ranji Trophy
Pacer Sreesanth announces retirement

By

Published : Mar 9, 2022, 8:49 PM IST

नई दिल्ली:तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की बुधवार को घोषणा कर दी. साल 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मेंबर रह चुके श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया.

बता दें, श्रीसंत हाल ही में रणजी ट्रॉफी में केरल की ओर से खेल रहे थे. लेकिन चोट के लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. श्रीसंत को इस बार आईपीएल 2022 नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट और 53 वनडे मैचों में क्रमश: 87 और 75 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 10 T-20 इंटरनेशनल मैचों में उनके खाते में सात विकेट दर्ज है.

यह भी पढ़ें:IND vs NZ: महिला विश्व कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत, जानें कैसे देखें

संन्यास का एलान करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए...मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म करने का फैसला किया है. यह निर्णय मेरा अकेला है, और हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी. लेकिन यह फैसला मेरे जीवन में इस वक्त लेने के लिए सही और सम्मानजनक है. मैंने हर पल को संजोया है.

श्रीसंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला टेस्ट मैच मार्च 2006 में नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ, जबकि आखिरी टेस्ट अगस्त 2011 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. इसके अलावा उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत अक्टूबर 2005 में नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ की थी.

श्रीलंका के खिलाफ ही उन्होंने 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. इसी मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था. श्रीसंत ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2006 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, जबकि आखिरी मैच मेलबर्न में फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें:श्रेयस, मिताली और दीप्ति आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामांकित

बताते चलें, भारत के लिए 27 टेस्ट खेल चुके श्रीसंत भारतीय टीम के साथ साल 2007 में टी-20 विश्व कप विजेता टीम और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. श्रीसंत ने ही मिस्बाह-उल-हक का कैच पकड़ कर भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ विजय दिलाई थी.

39 साल के श्रीसंत ने भारतीय टीम के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा श्रीसंत के नाम 74 फर्स्ट क्लास मुकाबले हैं, इन 74 मुकाबलों में श्रीसंत ने 213 विकेट अपने नाम किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 87 विकेट हैं. क्रिकेट के अलावा भी श्रीसंत ने अपना हाथ आजमाया है, उन्होंने टीवी रिएलिटी शो और साथ ही हिंदी, मलयालम, कन्नड़ भाषा में कुल 4 फिल्में भी की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details