लंदन:अपने पदार्पण टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्डस में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 50 रन देकर दो विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने नस्लवादी और लिंगभेद को लेकर किए गए अपने पुराने ट्वीट के लिए माफी मांगी है.
27 वर्षीय रॉबिन्सन ने एक बयान में कहा, " अपने करियर के अब तक सबसे बड़े दिन पर, आठ साल पहले किए गए ट्वीट के लिए मैं शमिंर्दा हूं. वे ट्वीट आज सार्वजनिक हो गए हैं। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ना तो मैं नस्लवादी हूं और ना ही मैं लिंगभेद का समर्थक हूं."
उन्होंने कहा, "मुझे अपने कृत्यों पर बेहद खेद है और मैं इस तरह की टिप्पणियां करने पर शर्मसार हूं. मैं तब विचार शून्य और गैर जिम्मेदार था और तब मेरी मनोदशा जैसी भी सही हो, मेरा काम माफी योग्य नहीं था. पिछले कुछ वर्षों में मैंने अपनी जिंदगी को बदलने के लिए कड़ी मेहनत की है. अब मैं परिपक्व हो गया हूं."