दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

OTD in 2019 : सवा सौ करोड़ भारतीयों का टूटा था दिल, भूले नहीं भुलाया जाता धोनी का वो रन आउट, पूरा स्टेडियम हुआ था गमगीन - एमएस धोनी

आज ही के दिन 10 जुलाई 2019 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार हुई थी और एमएस धोनी अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर वापस पवैलियन लौटे थे.

MS Dhoni run out in odi world cup 2019
MS Dhoni run out in odi world cup 2019

By

Published : Jul 10, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 5:31 PM IST

नई दिल्ली : 10 जुलाई 2019, भारत के क्रिकेट फैंस के लिए यह दिन ऐसा है जिसे भूलाना बेहद ही मुश्किल है. यह एक ऐसी तारीख है जिस दिन सवा सौ करोड़ करोड़ भारतीयों का एकसाथ दिल टूटा था. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था. कांटे के इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ ही रही थी कि तभी स्क्वायर लेग से मार्टिन गुप्टिल का एक डायर्ट थ्रो आकर सीधे विकेट पर लगता है और धोनी दूसरा रन पूरा करने के चक्कर में रन आउट हो जाते हैं.

फील्ड अंपायर भी रह गए थे सन्न
गुप्टिल के इस डायर्ट थ्रो को देखकर लेग अंपायर रिचर्ड केटलबरो भी दंग रह जाते हैं, वो भी बड़ी टीस के साथ थर्ड अंपायर की ओर रिव्यू का फैसला करते हैं. क्योंकि वो भी क्रिकेट के इस दिग्गज को इतने महत्वपूर्ण मैच में ऐसे रन आउट होते हुए देखना नहीं चाहते थे. केटलबरो के रिएक्शन से ही पता चल जाता है कि भारत ने अपने सबसे अमूल्य खिलाड़ी को खो दिया है, जिससे उसे सेमीफाइनल मैच जीताने की आखिरी उम्मीद थी. रिप्ले में देखा गया कि धोनी गेंद के स्टंप पर लगने के दौरान कुछ इंच ही दूर थे और उन्हें रन आउट करार दिया जाता है.

इमोश्नल होकर पवैलियन लौटे थे धोनी
इस तरह से विकेट गंवाने के बाद धोनी खुद से बहुत नाराज होते हैं और मैदान पर अपना गुस्सा जाहिर करते हैं, धोनी को अपने क्रिकेट करियर में इससे पहले कभी आउट होने पर इतना ज्यादा मायूस होकर वापस पवैलियन लौटते हुए नहीं देखा गया था. धोनी की आंखे नम थी. स्टेडियम पर मौजूद हजारों भारतीय दर्शकों के साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस की आंखों में आंसू थे. नतीजनन भारत इस मैच को न्यूजीलैंड से 18 रन से हार जाता है और भारत का वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का सपना चकनाचूर हो जाता है.

धोनी के लिए साबित हुई आखिरी पारी
वर्ल्ड कप 2019 के पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि यह वर्ल्ड कप धोनी का आखिरी वर्ल्ड कप होगा. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 72 गेंद में खेली गई 50 रनों की परिपक्व पारी धोनी की आखिरी इंटरनेशनल पारी होगी इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. धोनी ने अपना इंटरनेशनल करियर पहली पारी में पाकिस्तान के खिलाफ रन आउट होकर ही शुरू किया था और आखिरी पारी में भी धोनी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट ही हुए.

15 अगस्त 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक और दुनिया के सबसे श्रेष्ठ फिनिशर एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2019 को बड़ी ही सादगी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया. धोनी ने बॉलीवुड फिल्म कभी-कभी के गाने 'मैं पल दो पल का शायर हूं' के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धोनी ने अपनी इस वीडियो को 'आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. 19:29 बजे से मुझे सेवानिवृत्त समझें' केप्शन के साथ पोस्ट किया था.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jul 10, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details