नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम ने 2019 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर शानदार तरीके से तय किया था, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रनों से मिली हार के कारण भारतीय टीम का विजयरथ सेमीफाइनल में ही रुक गया था. उसके बाद फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम का मुकाबला हुआ, जिसमें रोमांचकारी मैच में इंग्लैंड की टीम नया विश्व विजेता बनकर उभरी. अबकी बार यह वर्ल्ड कप भारत में खेला जाने वाला है और भारत के पास 2011 की कहानी दोहराने का मौका है. ये मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाएंगे.
2019 के विश्व कप में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी या तो एकदिवसीय क्रिकेट से दूर हो गए हैं या उनका हालिया प्रदर्शन ऐसा नहीं है, जिससे चलते चलते उनको अबकी बार विश्व कप में खेलने का मौका मिले. इस तरह से देखा जाए तो पिछला विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कार दुर्घटना में चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव व विजय शंकर के साथ-साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस विश्वकप में नहीं दिखाई देंगे.
ये हैं रेस से बाहर
इनमें से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम मैनेजमेंट इस विश्व कप में कंसीडर भी नहीं करता दिखाई दे रहा है. कुछ ऐसा ही हाल केदार जाधव और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों का है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी वनडे क्रिकेट की रेस से बाहर दिखाई दे रहे हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उनका इस विश्वकप में खेलना लगभग मुश्किल लग रहा है.