नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की सबसे फिसड्डी टीम की बात करें तो वह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जिसकी कप्तान हैं बाएं हाथ की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना. आरसीबी ने मंधाना को 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों के लिए हुई निलामी में सबसे ज्यादा 3.40 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था. लेकिन अपने नाम के प्रारूप WPL 2023 में स्मृति का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. बता दें कि स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग 2023 की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं.
नाम बड़े दर्शन छोटे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन wpl 2023 में सबसे निचले दर्जे का रहा है. 7 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल कर वह प्लेऑफ से बाहर हो गई. आरसीबी की हार का कारण कहीं न कहीं खुद कप्तान मंधाना रहीं हैं क्योंकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि पहली बार खेली जा रही इस लीग में मंधाना का बल्ला खूब चलेगा, लेकिन हुआ इसके एकदम उलट. मंधाना बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी फ्लॉप साबित हुईं. उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 18.62 के औसत से मात्र 149 रन बनाए. इन 8 पारियों में उनका स्कोर 35, 23, 18, 4, 8, 0, 37 और 24 रहा.