कोलंबो : क्रिकेट फैंस का भारत-पाकिस्तान मैच देखने का इंतजार खत्म हो गया है. बुधवार को कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में इमर्जिंग एशिया कप 2023 के 12वें मैच में भारत ए का सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए से होगा. इसे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा महामुकाबला माना जा रहा है. टूर्नामेंट में दोनों टीम ग्रुप बी का हिस्सा हैं और दोनों अपने-अपने मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद ही दबाव वाला होगा, ऐसे में दोनों टीमें इसे जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक देंगी. दोनों टीमों के बीच एक कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद हैं.
भारत ए का पाकिस्तान ए के खिलाफ पिछले 5 मैचों में प्रदर्शन
भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो इसमें भारत ए का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 17 वर्ष पहले 6 जुलाई 2016 को खेला गया था, जिसमें भारत ए ने पाकिस्तान ए को 130 रनों से मात दी थी. वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों के आंकड़ें देखें तो इसमें 4 बार भारत ए और मात्र 1 बार पाकिस्तान ए को जीत दर्ज हुई है.
कहां देख पाएंगे लाइव मैच
भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच बुधवार, 19 जुलाई को खेले जाने वाले महामुकाबले का लाइव प्रसारण विशेष रूप से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस फेनकोड ऐप पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.