दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

On This Day Virat Kohli : विराट कोहली के लिए 12 जून का दिन क्यों है खास, जानिए - विराट कोहली क्रिकेट करियर

On This Day Virat Kohli Made His T20I Debut : 12 जून का दिन विराट कोहली के लिए बहुत ही मायने रखता है. यह दिन कोहली के दिल के बहुत करीब है. आखिर 12 जून का कोहली से क्या कनेक्शन है और इस दिन से कोहली की क्या यादें जुड़ी हैं आइए जानते हैं.

Virat Kohli
विराट कोहली

By

Published : Jun 12, 2023, 6:58 PM IST

नई दिल्ली :पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए 12 जून का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आखिर इस दिन का ऐसा क्या खास राज है और यह दिन कोहली को इतना क्यों पसंद है. 12 जून का सीक्रेट कोहली के क्रिकेट करियर से जुड़ा हुआ है. विराट कोहली ने अपने करियर में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में 12 जून 2010 को डेब्यू किया था. या यूं कहे कि 12 जून के दिन कोहली ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके चलते यह दिन कोहली के लिए बेहद खास बन गया.

T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने से पहले विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेल चुके थे. लेकिन कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद कई उपलब्धि अपने नाम की हैं. अब कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने अपने टी20 करियर में कुल 6 सेंचुरी और 85 फिफ्टी लगाई हैं. कोहली का टी20 फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन का है. यह स्कोर कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप के दौरान बनाया था.

विराट कोहली का T20I करियर
विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अभी तक 115 मैच खेले हैं. इन मैचों की पारियों में कोहली ने 4008 रन स्कोर किए हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 57.74 और स्ट्राइक रेट 137.97 रहा है. कोहली टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 356 फोर और 117 सिक्स लगा चुके हैं. कोहली अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में करीब एक शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके साथ ही कोहली T20I मैचों में करीब 31 बार नॉटआउट रहे हैं.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details