नई दिल्ली :पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए 12 जून का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आखिर इस दिन का ऐसा क्या खास राज है और यह दिन कोहली को इतना क्यों पसंद है. 12 जून का सीक्रेट कोहली के क्रिकेट करियर से जुड़ा हुआ है. विराट कोहली ने अपने करियर में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में 12 जून 2010 को डेब्यू किया था. या यूं कहे कि 12 जून के दिन कोहली ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके चलते यह दिन कोहली के लिए बेहद खास बन गया.
T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने से पहले विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेल चुके थे. लेकिन कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद कई उपलब्धि अपने नाम की हैं. अब कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने अपने टी20 करियर में कुल 6 सेंचुरी और 85 फिफ्टी लगाई हैं. कोहली का टी20 फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन का है. यह स्कोर कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप के दौरान बनाया था.