नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज के दिन ऐसा कारनामा किया था जो आज तक कोई नहीं कर पाया. तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 को 100वां शतक लगाकर ऐतिहास में अपना नाम दर्ज किया था. उन्होंने ये शतक बांग्लादेश के खिलाफ शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच में जड़ा था. सचिन ने 147 गेंदो पर 114 रन ठोके थे. तेंदुलकर ने 100 रन 138 गेंदों पर पूरे किये थे. ये मैच भारत हार गया था.
सचिन ने 462वें वनडे मैच में ये शतक लगाया था. तेंदुलकर ने वनडे में कुल 49 सेंचुरी बनाई हैं. वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 200 रन नाबाद है. सचिन ने एकदिवसीय में 18426 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 15921 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 248 नाबाद है. भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर ने केवल एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला है. इस मैच में सचिन ने 10 रन बनाए थे.