भारत ने आज ही के दिन गाबा में तोड़ा था कंगारूओं का घमंड, पंत ने खेली थी धमाकेदार पारी
ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने साल 2021 में 19 जनवरी को धूल चटाई थी. गाबा में दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच केला गया था. इसमें पंत और गिल की शानदार पारियों ने भारत को जीत दिलाई थी.
नई दिल्ली:भारतीय टीम ने आज ही के दिन 19 जनवरी 2021 को गाबा में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर उनका घमंड चकनाचूर किया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली 2020/21 में 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज का पहला मैच एडिलेड में हुआ थी जिसमें भारत को हार मिली थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट में मेलबर्न में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. इन दोनों टीमों के बीच हुआ सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद गाबा टेस्ट की बारी थी, जिसमें टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज कर आज ही के दिन इतिहास रच दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना था. एडिलेड के मैदान पर कंगारूओं को पिछले 32 सालों में दुनियां की कोई भी टीम हरा नहीं पाई थी. ऐसे में इस मैदान पर भारत के सामने कई चुनौतियां थीं, क्योंकि विराट कोहली जैसा दिग्गज खिलाड़ी इस टेस्ट मैच से पहले भारत लौट आया था और टीम के ज्यादातर खिलाड़ी उस समय चोट से जूझ रहे थे. इस मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करने वाले थे. उनके लिए प्लेइंग 11 का चुनाव करना भी मुश्किल था और इसी बीच टीम के खिलाड़ियों को कंगारूओं के तीखे बयानों का भी सामना करना पड़ रहा था.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 369 रन का स्कोर बनाया. भारत टीम पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर के 62 रन और डेब्यू कर रहे शार्दुल ठाकुर के 67 रनों की मदद से 336 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा 7 और रहाणे 24 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए पुजारा ने 56 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें ऋषभ पंत ने धूंधली नहीं होने दी.
इस मैच में पंत ने 138 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 91 रनों की पारी खेली टीम इंडिया को जीत दिला दी. पंत की ये पारी किसी शतक से कम नहीं थी. ऐसे समय भारतीय टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी और नवदीप सेनी और पंत क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय टीम इंडिया को 20 गेंदों पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे. ऐसे में पंत ने पैट कमिंस को चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. इस जीत के बाद हिंदी कमेंटेटर विवेक राजदान ने कहा था अब टूट गया गाबा का घमंड. इस मैच में पंत के अलावा शुभमन गिल ने भी 91 रनों की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा ने 51 रन, शुभमन गिल ने 98 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 81 रन, अजिंक्य रहाणे ने 61 रन, मयंक अग्रवाल ने 47 रन, ऋषभ पंत ने 112 रन बनाए. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 84 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी हासिक किए. तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी 69 रनों के साथ 7 विकेट हासिल कीं. गेंद के साथ मोहम्मद सिराज ने 6 और नटराजन ने 3 विकेट लिए थे.