नई दिल्ली : आज का दिन यानि 12 मार्च वनडे क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है. क्योंकि आज ही के दिन 12 मार्च 2006 को वनडे क्रिकेट का एक ऐसा मैच खेला गया था जिसे शायद ही कोई क्रिकेटप्रेमी भूला पायेगा. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग में पांचवा वनडे मैच खेला गया. मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 434 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. फिर जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं था. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 434 रन के लक्ष्य को 49.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत अपने नाम की.
कैसा रहा था मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान रिकी पोंटिग ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 164 रन की पारी खेली. वहीं माइकल हसी ने 51 गेंदों में ताबड़तोड़ 81 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए ये पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था. लेकिन अफ्रीका के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर तक हार नहीं मानी और शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज हासिल कर लिया.