दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

On This Day in 2001 : द्रविड़-लक्ष्मण ने रचा था इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलट दिया था पूरा मैच

आज ही के दिन 14 मार्च 2001 को पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने ईडन गार्डन में खेले गए टेस्ट मैच में 376 रनों की साझेदारी कर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध जीत दिलाई थी.

rahul dravid and vvs laxman
राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण

By

Published : Mar 14, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 4:42 PM IST

नई दिल्ली : आज का दिन यानि 14 मार्च, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. क्योंकि आज ही के दिन 2001 में कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत के पूर्व दिग्ग्ज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से निकाला था. फिर भारत ने इस मैच में जीत भी दर्ज की थी. दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 376 रनों की साझेदारी कर मैच को पलट कर भारत की झोली में डाल दिया था. चलिए जानते हैं इस टेस्ट में क्या खास हुआ था.

टेस्ट के पहले तीन दिन का हाल (11-13 मार्च)
ईडन गार्डन में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव वॉ (110) और मेथ्यू हेडन (97) रन की बदौलत 445 रन का स्कोर खड़ा किया. इस पारी में भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हैट्रिक ली थी. 445 रन का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी मात्र 171 रन पर सिमट गई थी. भारत ऑस्ट्रेलिया से 274 रन पीछे था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया.

मैच में इस समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को आसानी से जीत लेगा. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह जादू से कम नहीं थी. फॉलो ऑन खेलने उतरी टीम इंडिया के 115 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए. फिर मैदान पर उतरे 'वेरी-वेरी स्पेशल' लक्ष्मण. उन्होंने मैदान पर आकर गांगुली के साथ साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. फिर लक्ष्मण ने अपना शतक पूरा किया. तीसरे दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 254 था. वीवीएस लक्ष्मण(109) और राहुल द्रविड़ (7) रन बनाकर नाबाद थे.

वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट का चौथा दिन (14 मार्च 2006)
इस टेस्ट मैच के चौथे दिन एक चमत्कार हुआ. जिस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत निश्चित लग रही थी, उसी मैच में वो अब बैकफुट पर थी. टीम इंडिया के 'वेरी वेरी स्पेशल' वीवीएस लक्ष्मण और 'द वॉल' राहुल द्रविड़ ने पूरे चौथे दिन बल्लेबाजी की. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मैदान के चारों ओर चौकों की बारिश कर दी. फॉलो ऑन खेल रही अपनी टीम को दोनों ने संकट की घड़ी से निकालकर जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था. मैच पर मौजूद सभी दर्शक और क्रिकेट एक्सपर्ट ये सब देखकर हैरान थे. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 589 हो गया था. वीवीएस लक्ष्मण (275) और राहुल द्रविड़ (155) रन बनाकर मौजूद थे. दोनों बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया था.

मैच जीतने के बाद खुशी मनाते भारतीय खिलाड़ी

भारत ने जीता ऐतिहासिक मैच
वीवीएस लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (180) रन के बीच चौथे विकेट के लिए 376 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. जिसकी मदद से पांचवे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 657 रन के स्कोर पर घोषित कर दी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 384 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन हरभजन सिंह के 6 विकेट और सचिन तेंदुलकर के 3 विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 212 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और 171 रन से ये ऐतिहासिक मैच जीत लिया. वीवीएस लक्ष्मण को अपनी 281 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि लक्ष्मण की इस पारी को सदी की सर्वश्रेष्ठ पारी घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : भारत की जीत से गदगद हुए कोच द्रविड़, खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

Last Updated : Mar 14, 2023, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details