नई दिल्ली : आज का दिन यानि 14 मार्च, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. क्योंकि आज ही के दिन 2001 में कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत के पूर्व दिग्ग्ज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से निकाला था. फिर भारत ने इस मैच में जीत भी दर्ज की थी. दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 376 रनों की साझेदारी कर मैच को पलट कर भारत की झोली में डाल दिया था. चलिए जानते हैं इस टेस्ट में क्या खास हुआ था.
टेस्ट के पहले तीन दिन का हाल (11-13 मार्च)
ईडन गार्डन में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव वॉ (110) और मेथ्यू हेडन (97) रन की बदौलत 445 रन का स्कोर खड़ा किया. इस पारी में भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हैट्रिक ली थी. 445 रन का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी मात्र 171 रन पर सिमट गई थी. भारत ऑस्ट्रेलिया से 274 रन पीछे था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया.
मैच में इस समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को आसानी से जीत लेगा. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह जादू से कम नहीं थी. फॉलो ऑन खेलने उतरी टीम इंडिया के 115 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए. फिर मैदान पर उतरे 'वेरी-वेरी स्पेशल' लक्ष्मण. उन्होंने मैदान पर आकर गांगुली के साथ साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. फिर लक्ष्मण ने अपना शतक पूरा किया. तीसरे दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 254 था. वीवीएस लक्ष्मण(109) और राहुल द्रविड़ (7) रन बनाकर नाबाद थे.