Kapil Dev : आज ही के दिन कपिल देव ने खेली थी वनडे क्रिकेट की एक ऐतिहासिक पारी, जड़े थे ताबड़तोड़ 175 रन - कपिल देव नाबाद 175 रन
आज ही के दिन 40 साल पहले भारत के महान कप्तान कपिल देव ने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक पारी खेली थी. कपिल देव ने आज ही के दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
कपिल देव नाबाद 175 रन बनाम जिम्बाब्वे
By
Published : Jun 18, 2023, 4:30 PM IST
नई दिल्ली : आज का दिन यानि 18 जून भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ही खास है. आज ही के दिन भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले महान कप्तान कपिल देव ने वनडे क्रिकेट की एक ऐतिहासिक पारी खेली थी. 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ लीग मैच में कपिल देव ने 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा वनडे में बनाया गया पहला शतक था. अपनी इस पारी से कपिल देव ने ना सिर्फ भारत को संकट से निकाला, बल्कि टीम को फाइनल में पहुंचाने में भी एक अहम भूमिका निभाई.
कपिल देव के क्रीज पर पहुंचने से पहले भारत का स्कोर था (17/5) इंग्लैंड के टनब्रिज वेल्स में भारत और जिम्बाब्वे के बीच 1983 विश्व कप का 20वां लीग मैच खेला जा रहा था. टॉस जीतकर भारत के कप्तान कपिल देव ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत की सलामी जोड़ी खाता खोले बगैर ही पवैलियन लौट गई. मोहिंदर अमरनाथ (5), संदीप पाटिल (1) और यशपाल शर्मा (9) रन बनाकर आउट हो गए. 17 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद भारत के ऊपर संकट के बादल मंडराने लगे, लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान कपिल देव ने धुआंधार शतकीय पारी खेलकर मैच का रुख ही मोड़ दिया.
कपिल देव ने खेली 175 रनों की ऐतिहासिक पारी
भारत के कप्तान जब मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत ने 17 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह चमत्कार से कम नहीं थी. कपिल ने एक छोर संभालते हुए अपनी पारी शुरू की और स्कोरबोर्ड को तेजी से बढ़ाना शुरू किया. इस दिन कपिल अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे थे. उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बरसात शुरू कर दी. कपिल ने रोजर बिन्नी (22) के साथ 60, मदन लाल (17) के साथ (62) और सैयद किरमानी (नाबाद 24) के साथ 126 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर निर्धारित 60 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 266 तक पहुंचा दिया. कपिल देव ने 138 गेंद में 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से 175 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.81 का रहा.
भारत ने 31 रनों से जीता मैच
भारत द्वारा दिए गए 266 रनों के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 57 ओवर में 235 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत ने मैच में 31 रनों से जीत हासिल की. अपनी ऐतिहासिक नाबाद 175 रनों की पारी और गेंदबाजी में भी 1 विकेट हासिल करने के लिए कपिल देव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. बता दें कि उस दौरान वनडे क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर था. हालांकि बीबीसी के टेक्नीशियन की हड़ताल के चलते इस मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट नहीं हो पाया था.