ODI World Cup 2023 : अफगानिस्तान के स्पिनरों ने बढ़ाई पाकिस्तान की मुश्किल, चेन्नई में नहीं खेलना चाहता - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
Pakistan On ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले ही पाकिस्तान ने चेन्नई में अफगानिस्तान और बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया से खेलने को लेकर आपत्ति जताई है. चेन्नई की पिच पर पाकिस्तान को अफगानिस्तान के स्पिनरों का समाना करने में डर लग रहा है. इस मैदान पर IPL 2023 के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
वनडे वर्ल्डकप 2023
By
Published : Jun 19, 2023, 12:47 PM IST
नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में एकदिवसीय विश्वकप 2023 के दौरान कुछ विशिष्ट स्थलों में कुछ टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर ‘सहज’ नहीं है. अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में पाकिस्तान ने खेलने पर आपत्ति जताई है. एशिया कप के आयोजन को लेकर गतिरोध समाप्त हो गया है और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्वकप के लिए पाकिस्तान के भारत आने की उम्मीद है. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदबाद में होने की संभावना है. विश्वकप कार्यक्रम की घोषणा से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने PCB सहित सभी सदस्य बोर्ड से प्रस्तावित कार्यक्रम पर सुझाव मांगे हैं.
पाकिस्तान को स्पिनरों का भय पीसीबी के अनुसार बोर्ड के आंकड़े, विश्लेषक और टीम रणनीति विशेषज्ञ को उन आयोजन स्थलों को स्वीकृति देने का काम सौंपा गया है, जहां ICC और BCCI ने 50 ओवर के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के मुकाबलों का अस्थाई कायक्रम तैयार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने टीम का अस्थाई कार्यक्रम चयनकर्ताओं के पास भेजा है जो पाकिस्तान टीम के कुछ मुकाबलों के कार्यक्रम और स्थल को लेकर सहज नहीं हैं. इसमें पाकिस्तान को चेन्नई में अफगानिस्तान और बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया से खेलने को लेकर आपत्ति है. चेन्नई की स्पिन की अनुकूल पिच पर अफगानिस्तान से खेलने का मतलब है कि पाकिस्तान को राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्पिनरों का सामना करना होगा. जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया.
बेंगलुरू की पिच आम तौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल होती है और यह समझना मुश्किल है कि आखिर क्यों पाकिस्तान को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से खेलने में आपत्ति है. पीसीबी सूत्र ने कहा कि चयनकर्ताओं ने अफगानिस्तान के खिलाफ आयोजन स्थल के रूप में चेन्नई को स्वीकार नहीं करने की सलाह बोर्ड को दी है. क्योंकि यह ऐसा स्थल है जो एतिहासिक रूप से और आंकड़ों के लिहाज से स्पिनरों के अनुकूल है. सूत्र ने दावा किया है कि 'बोर्ड को सुझाव यह है कि आईसीसी/बीसीसीआई को पाकिस्तान के मैचों का कार्यक्रम बदलने को कहा जाए और टीम के मजबूत पक्ष के अनुसार बेंगलुरू में अफगानिस्तान और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से खेला जाए'.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि आईसीसी का सदस्यों से कार्यक्रम पर सुझाव मांगना प्रोटोकॉल का हिस्सा है और आयोजन स्थल में बदलाव के लिए ठोस कारण होना चाहिए. सदस्य बोर्ड सुरक्षों कारणों से आयोजन स्थल में बदलाव की मांग कर सकते हैं जैसे पाकिस्तान ने 2016 में किया था जब वे टी20 विश्वकप के लिए भारत आए थे. अगर आपने अपनी टीम के मजबूत और कमजोर पक्षों के अनुसार स्थल पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी तो कार्यक्रम को अंतिम रूप देना बेहद मुश्किल हो जाएगा. इसलिए जब तक पर्याप्त ठोस कारण नहीं होता तब तक स्थल में बदलाव नहीं होता है. भारत के खिलाफ विश्वकप मुकाबला अहमदाबाद में खेलने के लिए पाकिस्तान के राजी होने के बारे में पूछे जाने पर पीसीबी सूत्र ने कहा कि इस पर लगभग सहमति बन गई है. लेकिन अंतिम फैसला सरकार करेगी. पाकिस्तान को अपने दो शुरुआती मुकाबले हैदराबाद में 6 और 12 अक्टूबर को खेलने हैं. पाकिस्तान के इसके अलावा चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और अहमदाबाद में खेलने की उम्मीद है.