क्राइस्टचर्च:न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ स्वदेश में होने वाली दो टेस्ट सीरीज के लिए उस टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसने हाल में वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को एक रन से हराया. न्यूजीलैंड ने रोमांचक दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को एक रन से हराकर दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने नौ मार्च से शुरू हो रही सीरीज के लिए टिम साउथी की अगुआई में 13 सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसमें कोई हैरानी भरा नाम नहीं है. युवा तेज गेंदबाज जैकब डफी, लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और चोटिल तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को टीम में जगह नहीं मिली है.
न्यूजीलैंड की टीम हाल में इतिहास की सिर्फ चौथी टीम बनी जिसने वेलिंगटन में फॉलोआन के बावजूद जीत दर्ज की. टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार पूर्व कप्तान केन विलियनसन के अलावा टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिशेल और विल यंग पर होगा जबकि विकेटकीपर की भूमिका टॉम ब्लंडेल निभाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई नील वैगनर करेंगे जबकि साउथी, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर और स्कॉट कुगेलिन उनका साथ निभाएंगे.
मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि श्रीलंका की टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रख सकती है. एनजेडसी ने साथ ही घोषणा की कि वे अगस्त में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगे. ये मुकाबले 17, 19 और 20 अगस्त को खेले जाएंगे.