बेंगलुरु : आईसीसी विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक 10 ओवर में 70 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. इस मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कुसल परेरा न्यूजीलैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज करने के बाद अपने नाम विश्व कप 2023 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
परेरा ने बनाया 2023 का सबसे तेज अर्धशतक
इस मैच में परेरा पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रमक तेवर दिखाना शुरू कर दिया. परेरा ने 22 गेंदों में तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 9 शानदार चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए. इसके साथ ही वो विश्व कप 2023 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.