बर्मिंघम: न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तानी संभाल रहे टॉम लाथम यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज करना चाहेंगे.
न्यूजीलैंड ने यहां एजबस्टन में अपने पिछले चारों टेस्ट मुकाबले हारे हैं. कीवी टीम ने इस मैदान पर 1958, 1965, 1990 और 1999 में टेस्ट मैच हारे हैं.
लाथम ने कहा, "मेरे लिए मैं बस यही कोशिश करूंगा कि टीम पिछले कुछ वर्षो में जिस तरह खेली है, वैसे ही खेलती रहे."