नई दिल्ली : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही. 16-19 फरवरी को हुआ पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 267 रनों से जीता था. उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से शुरू हुआ था जो न्यूजीलैंड ने 1 रन से जीत लिया. न्यूजीलैंड 1 रन से मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनीं है. इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर थी. वेलिंगटन में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया. नील वैगनर ने 62 रन देकर 4 विकेट लिए.
पांचवें दिन के पहले घंटे में चार विकेट गिरे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट पर 435 रन बना कर पार घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रनों पर सिमट गई थी. न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन करते हुए 483 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने 132 रन बनाए. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 256 रन पर ऑलऑउट हो गई.